- चौथी तिमाही के आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 350 अंक के फायदे में पहुंचा।
मूंबई । लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी है। चौथी तिमाही के आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 350 अंक के फायदे में पहुंचा। सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा के फायदे में खुला है। शुरुआती सत्र में बाजार मजबूत दिखा। रिकवरी के भी अच्छे संकेत मिले हैं। सुबह 9:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 450 अंकों के फायदे के साथ 74440 लेवल के पास कारोबार कर रहा था। निफ्टी 125 अंकों की मजबूती लेकर 22615 अंक के पास पहुंचा था।
अच्छी अर्थव्यवस्था की उम्मीद से बाजार में तेजी
आज पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के देश की अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े जारी होंगे। रिजर्व बैंक समेत तमाम एनालिस्ट इस तिमाही में अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। इस कारण प्री-ओपन सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स 325 अंक मजबूत था। यह 74200 के लेवल के पार पहुंचा था। एनएसई निफ्टी 80 अंकों के फायदे में था। गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 70 अंकों के फायदे के साथ 22700 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।