(किशन चौबे) नई दिल्ली, किसी दुकान से समान की खरीदारी करने के बाद, जब उस समान का रशीद कटाने जाते है। तब हमसे हमारा मोबाईल नंम्बर मांगा जाता है। कुछ लोग अपना मोबाईल नंम्बर देने में असहज महसुस करते हैं। अब किसी भी दुकानदार को अपना मोबाईल नंम्बर नहीं देना होगा। अगर समान खरीदने के बाद दुकानदार मोबाइल नंम्बर मांगता है तो आप इनकार कर सकते है। दरअसल, स्कैम मैसेज और कॅाल की बढ़ती समस्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने ग्राहको के हित में एक सलाहकार समिति बनाई है। सरकार ने खुदरा विक्रेताओं को समान खरीदने या सेवा देने के लिए ग्राहको के मोबाईल नंम्बर लेने पर जोर नहीं देने को कहा है। उपभोक्ता मामलो के सचिव रोहीत कुमार सिंह ने इस सलाहकार समिति की जानकारी दी। सचिव रोहीत कुमार ने कहा कि विक्रेताओं का कहना है कि जब तक पर्सनल कॅान्टेक्ट डिटेल नहीं दिया जा सकता, तब तक वे बिल नहीं बना सकते हैं। यह उपभोक्ता अधिनियम के तहत एक गलत तरीका है। और जानकारी एकत्र करने के पीछे कोई ठोस तर्क नहीं है। ग्राहकों के हित में इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक सलाहकार समिति बनाई गई है। कई ग्राहकों को कॅाल की समस्या आ रही थी।
69