Home » भारत में नोकिया ने लॉन्च किए दो फीचर फोन्स, पहली बार कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

भारत में नोकिया ने लॉन्च किए दो फीचर फोन्स, पहली बार कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

नोकिया ने भारत में 2 नए फीचर फोन लॉन्‍च किए हैं, जिनसे डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। इनका नाम है- नोकिया 105 (2023) और नोकिया 106 4जी। दोनों फीचर फोन में यूपीआई से सुविधायुक्त है। यानी कि भारत के पहले फीचर फोन हैं जिससे यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा। इन फोन्‍स में एनपीसीआई का इंस्‍टेंट पेमेंट सिस्‍टम इनेबल किया गया है, जिसे UPI 123PAY कहा जाता है।
क्‍या है UPI 123PAY
इस सर्विस की शुरुआत पिछले पिछले साल रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी। यह एक मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्‍शन वाले फीचर फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है। यूपीए 123PAY की मदद से 4 तरह से पेमेंट किया जा सकेगा। पहला- IVR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, दूसरा- फीचर फोन में ऐप की फंक्‍शनैलिटी से, तीसरा- मिस्ड कॉल के जरिए और चौथा- प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्‍ड पेमेंट्स के जरिए।
Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G की कीमत
Nokia 105 की भारत में कीमत 1299 रुपये है। वहीं रंगों की बात करें तो चारकोल, स्‍यान और रेड कलर ऑप्‍शंस में आता है। वहीं Nokia 106 4G की कीमत 2199 रुपये है। यह चारकोल और नीले रंगों में आता है। आज यानी गुरुवार से ही इन फीचर फोन्‍स को खरीदा जा सकता है, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर अभी Nokia 105 2023 ही लिस्‍ट हुआ है।
Nokia 105 (2023) व Nokia 106 4G की खूबियां
Nokia 106 4G की खूबियों की बात करें तो इसमें 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इसमें आईपीएस डिस्‍प्‍ले दिया गया है, ताकि यूजर को अच्‍छे व्‍यूइंग एंगल मिलें। कीबोर्ड बैकलिट है, जिससे यह कम रोशनी में भी चमकता है और बटन साफ-साफ नजर आते हैं। फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा है कि यह स्‍टैंडबाय मोड में कई हफ्ते चल सकती है। फोन में एमपी3 प्‍लेयर भी है। वहीं, Nokia 105 एक कॉम्‍पैक्‍ट फीचर फोन है, जिसमें एक हजार एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इन फोन्‍स को वायरलैस FM की खूबियों से पैक किया गया है यानी आपको हेडफोन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd