169
- 2023 के जून महीने में देश में बिकने वाली टॉप 10 कार मॉडल में मारुति सुजुकी कंपनी के करीब 6 मॉडल शामिल है.
नई दिल्ली: भारत में कई सारी कार कंपनियां मौजूद है. ये कार कंपनियां अपने कई सारे मॉडल की बिक्री भी करते है. इस आर्टिकल में हम जून महीने के दौरान देश में बिकने वाली टॉप 10 कार सेल्स के आंकड़े को जानेंगे. आपको बता दें कि जून टॉप 10 कार सेल्स की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी कंपनी का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला है. 10 कार में से 6 मॉडल कार मारुति सुजुकी कंपनी का है
वैगनआर
जून महीने के दौरान सबसे अधिक बिकने वाली कार मॉडल वैगनआर रही है. जून 2023 में इस मॉडल के करीब 17481 यूनिट का सेल हुआ है. जून 2022 में इसके कुल 19190 यूनिट का सेल हुआ था. साल दर साल के आधार पर 8.91 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.
स्विफ्ट
दूसरे पायदान पर स्विफ्ट मॉडल रही है. जून 2023 में इसके कुल 15955 यूनिट का सेल हुआ है. वहीं जून 2022 में इसके कुल 16213 यूनिट का सेल हुआ था. साल दर साल के आधार पर करीब 1.59 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.
क्रेटा
तीसरे पायदान पर क्रेटा मॉडल रही है. जून 2023 में इसके कुल 14447 यूनिट का सेल हुआ है. जून 2022 में क्रेटा के कुल 13790 यूनिट का सेल हुआ है. सालाना आधार पर देखें तो 4.76 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
बलेनो
जून 2023 में बलेनो के करीब 14077 यूनिट का सेल हुआ है. जून 2022 में इसके कुल 16103 यूनिट का सेल हुआ है. बलेनो सालाना आधार पर 12.58 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है
नेक्सॉन
पांचवें पायदान पर नेक्सॉन मॉडल के जून 2023 में इसके कुल 13827 यूनिट का सेल हुआ है. जून 2022 में इसके कुल 14295 यूनिट का सेल हुआ था.
वेन्यू
वेन्यू मॉडल छठें पायदान कर रही है जून 2023 में इसके कुल 11606 यूनिट का सेल हुआ है जून 2022 में इसके कुल 10321 यूनिट का सेल हुआ था.
अल्टो
अल्टो मॉडल की बात करें तो जून 2023 में मार्केट में इसके कुल 11323 यूनिट की बिक्री देखी गई है वहीं जून 2022 में इसकी बिक्री करीब 13790 यूनिट की थी अर्थात सालाना आधार पर यहां पर गिरावट देखी गई है.
पंच
पंच मॉडल की बात करें तो जून 2023 में इसके कुल 10990 यूनिट का सेल हुआ है. वहीं जून 2022 में इसके कुल 10414 यूनिट का सेल हुआ है.
ब्रेज़्ज़ा
ब्रेज़्ज़ा कंपनी की बात करें तो जून 2023 में इसके कुल 10578 यूनिट का सेल हुआ है वहीं जून 2022 में के कुल 4404 यूनिट का सेल हुआ था अर्थात सालाना आधार पर जबरदस्त सेल देखने को मिली है.
विटारा
अंतिम पायदान पर विटारा मॉडल रही है जून 2023 में इसके कुल 10486 यूनिट का सेल हुआ है. आपको बता दें कि विटारा मॉडल मारुति सुजुकी कंपनी की है.