154
- सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट आई है. हालांकि गिरावट के बाद भी चांदी का भाव कल सुबह के मुकाबले काफी ज्यादा बना हुआ है.
- वहीं विदेशी बाजार में भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
मुंबई, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को सर्राफा बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला. हालांकि चांदी के दाम गिरावट के बाद भी कल के मुकाबले ज्यादा बने हुए हैं. वहीं सोने की कीमतों में मात्र 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. 6 जुलाई को सोना (24 कैरेट) जहां 58,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है तो वहीं 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कोराबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 71 हजार के ऊपर निकल गया है. अब चांदी की कीमत 71 हजार 290 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. इसकी पहले कीमत 71,420 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी. अगर बात करें मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां सोना 0.08% गिरावट यानी 46 रुपये की कटौती के साथ 58,427 रुपये ट्रेंड कर रहा है. जबकि इससे पहले सोने का भाव उच्चतम स्तर तक 58,638 रुपये और न्यूनतम कीतम 58,414 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गई थी. वहीं चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 0.18 फीसदी यानी 126 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती के साथ 71,231 रुपये प्रति किलोग्राम ट्रेंड कर रही है. जो उच्चतम स्तर 71,472 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम 71,201 रुपये तक गिरी.
विदेशी बाजार में ये है सोने चांदी का भाव
अगर बात करें विदेशी बाजार की तो यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.16% यानी 3 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,924.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही हैं. जबकि ये उच्चतम स्तर 1,926.20 तक और न्यूनतम 1,922.10 डॉलर प्रति औंस तक गया. वहीं चांदी का भाव यूएस कॉमेक्स पर 0.35% यानी 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 23.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. यूएस कॉमेक्स पर चांदी का भाव 23.43 (उच्च स्तर) 23.30 (न्यूनतम स्तर) डॉलर प्रति औंस रहा.