Home » सोने और चाँदी के भाव में एक बार फिर हुई बढोतरी, जानें आज का ताजा भाव  

सोने और चाँदी के भाव में एक बार फिर हुई बढोतरी, जानें आज का ताजा भाव  

आज 28 मार्च 2024 को एक बार फिर सोने और चाँदी के भाव आसमान छू रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बीते 27 मार्च बुधवार शाम की  तुलना में आज 28 मार्च गुरुवार की सुबह सोने और चाँदी में काफी तेजी देखी गई, जिसमें सोने ने इस वर्ष एकबार फिर बढ़ोतरी हुई और आज सोना फिर 67000 तक पहुंच गया। भारतीय सर्राफा बाजार में आज 28 मार्च 2024 को सोना और चाँदी के भाव औऱ भी ऊचाई छू रहे हैं, सोना और चाँदी के भाव बड़ने के बाद आज सोना 66 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है और चांदी की कीमत 74 हजार रुपये प्रति किलो से भी अधिक पार कर गया है और यही नहीं 999 शुद्धत 24 कैरेट सोने की कीमत राष्ट्रीय स्तर पर 10 ग्राम सोना 66971 हो गई है और 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74011 रुपये तक पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते 27 मार्च बुधवार शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने कीमत 66834 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज 28 मार्च गुरुवार को बड़कर 66971 तक पहुंच गया है, इस तरह सोना और चाँदी दोनो के ही भव आसमान छू रहे हैं।

मार्च में 5 बार महंगा हुआ मोना

मार्च के महीने में सोना 5 बार  महंगा हुआ। जिसमें  5 मार्च 2024 को 64598 रुपये तक पहुंचा, उसके बाद 7 मार्च को फिर नया इतिहास बनाते हुए 65049 रुपये पर पहुंचा, उसके बाद 11 मार्च को एक बार फिरसोने के भाव बढे जिसमें बिना जीएसटी के 10 ग्राम सोने की कीमत की 65646 रुपये हो गई थी और फिर 22 मार्च को सोने की कीमत बड़कर 66968 रुपये होकर आज इसने 28 मार्च गुरुवार को नया इतिहास रचते हुए 66971 को पार कर दिया है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी के भाव

केंद्रीय सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को सोने और चाँदी के भाव घोसित नहीं किए जाते हैं, इसलिए जब आप को सोने और चाँदी के भाव जानने हों तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें, कुछ देर बाद ही आप के पास एक एसएमएस आएगा जिसमें आपको सोने और चाँदी के भाव बता दिए जाएंगे।

क्या है आज सोने-चांदी के भाव?

जानकारी के मुताबिक आज सुबह यानी 28 मार्च को 995 शुध्ता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 66703 रुपये हो गई और वहीं  916 शुध्ता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 61345 रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, 750 शुध्ता वाले सोने (18 कैरेट) की कीमत 50228 हो गए हैं और 585 शुध्ता वाले सोने की कीमत 39178 रुपये हो गई है इसके अलावा, 999 शुध्ता वाली एक किलो चांदी आज 74011 रुपये की हो गई है।

By Shalini Chourasiya

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd