155
- आप यूआईडीएआई की वेबसाइट या आधार सेंटर पर जाकर 14 जून तक फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं।
नई दिल्ली । अगर आप भी अपने आधार कार्ड में बदलाव करवाना चाहते हैं, तो बुधवार (14 जून, 2023) तक निशुल्क आधार कार्ड पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसके तारीख के बाद आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए पैसे चुकाने होंगे। बता दें, आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई की ओर से कहा गया है कि ऐसे सभी नगरिकों जिन्होंने अपना आधार बनने के बाद आज तक उसमें कोई भी बदलाव नहीं कराया है, तो उन्हें 10 साल में एक बार अपने आधार को अपडेट करना होगा।
फ्री में आधार अपडेट का आखिरी दिन
आधार अपडेट को प्रोत्साहित करने के लिए यूआईडीएआई की ओर से (15 मार्च से लेकर 14 जून तक) एक कैंपेन शुरू किया गया था। जो कि आज यानी 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसे लेकर यूआईडीएआई की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया कि अपने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारियां अपडेट कर उसे और सुरक्षित बना सकते हैं। अगर आपका आधार 10 पहले जारी हुआ है और आज तक कभी अपडेट नहीं हुआ है तो आप आईडी और एड्रेस प्रूफ लगाकर अपना आधार 14 जून तक अपडेट कर सकते हैं। कल 15 जून से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए पैसे लगेंगे। आधार में एड्रेस अपडेट करने की फीस 50 रुपये हैं।