Home » गुजरात में कंपनी को मिला है काम, शेयरों में 5% की तेजी, 3 महीने में डबल होगा पैसा

गुजरात में कंपनी को मिला है काम, शेयरों में 5% की तेजी, 3 महीने में डबल होगा पैसा

  • कंपनी के शेयरों आज फिर करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

अहमदाबाद । पिछले 6 महीने के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल बना दिया उसमें केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Limited) एक है। कंपनी के शेयरों आज फिर करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। सोमावार को शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 305MWac का वर्क प्रोजेक्ट है। यह काम कंपनी को आदित्य बिरला ग्रुप की 2 सब्सिडियरी से मिला है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें गुजरात में विंड-सोलर हाइब्रिड पॉवर प्रोजेक्ट लगाना है। कंपनी को इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, कमीशन सर्विसेज के साथ-साथ सप्लाई, लोडिंग, अनलोडिंग, ट्रांसपोर्ट और कंस्ट्रक्शन का काम करना है। कंपनी को यह काम वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करना होगा।

पिछले हफ्ते ही कंपनी को एक और प्रोजेक्ट मिला था। कंपनी की तरफ से तब दी गई जानकारी में बताया गया था कि 9.40 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है। इसमें केपीआई की सब्सडियरी कंपनी को 4.40 मेगावाट का काम मिला था। बता दें, केपीआईजी एनर्जिया (KPIG Energia) को फरवरी में 1.5 मेगावाट का काम मिला था।

तिमाही बहिखाता कितना मजबूत

दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल के हिसाब से 47 प्रतिशत बढ़कर 50.70 करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी का कुल रेवन्यू 331.31 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल इस तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 179.66 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 206 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 495.70 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, पिछले 3 महीने में यह स्टॉक को निवेशकों को 123 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd