- मशीनें लगातार दिन-रात बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को खोलने में लगी हैं।
जोशीमठ । जोशीमठ के पास जोगी धारा के ठीक करीब में बीते मंगलवार को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। 60 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खुल पाया है। रोड के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। दोनों ओर तीर्थ यात्री फंसे हैं और संबंधित विभाग की मशीनें लगातार दिन-रात बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को खोलने में लगी हैं। इससे लगता है कि अब हाईवे जल्द खुल सकता है।
रोड के दोनों ओर फंसे तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए जोशीमठ नगर के लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। जोशीमठ नगर के सुनील वार्ड के सभी परिवारों ने अपने-अपने घरों से तैयार किया हुआ भोजन सभी तीर्थयात्रियों को सम्मानपूर्वक खिलाया।
वहीं एक और जोशीमठ नगर के व्यापार संघ के सेवादारों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सेवादारों ने तीर्थ यात्रियों की सेवा भक्ति में हर दिन जगह-जगह पर लंगर लगवाया और सभी को भोजन करवाया। भारतीय सेना के जवान भी तीर्थ यात्रियों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सेना के जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना लंगर लगाया और सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा की।
बता दें कि जोशीमठ के भनेरपानी में भूस्खलन से बंद हुए बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।