- नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रेत पर फंसे 13 मछुआरों को मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बचाया है।
नई दिल्ली। असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रेत पर फंसे 13 मछुआरों को मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बचाया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को मछुआरों तक नावों से पहुंचने के प्रयास विफल होने के बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना ने बचाव अभियान चलाया।
एएसडीएमए के एक अधिकारी ने बताया कि एएसडीएमए ने भारतीय वायुसेना से इन 13 फंसे हुए मछुआरों को एयरलिफ्ट करने का अनुरोध किया है। मेडिकल चेकअप किया गया है और सभी सुरक्षित हैं।” जानकारी के मुताबिक भारी वर्षा के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण मछुआरे शुक्रवार से ही ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य स्थित रेतीले तट पर फंसे हुए थे।
एएसडीएमए के अनुसार, ब्रह्मपुत्र का जलस्तर पिछले पांच दिनों से 105 मीटर से ऊपर बना हुआ है और डिब्रूगढ़ में कई बार यह खतरे के स्तर 105.70 मीटर को भी पार कर गया है। इसकी सटीक संख्या का पता नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह नदी में पानी के प्रवाह के आधार पर बदलती रहती है। “यह अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों, अर्थात् सियांग और लोहित (नदियाँ) और अन्य सहायक नदियों में भारी वर्षा के कारण है। एएसडीएमए ने कहा, “बुरहिडीहिंग और सेसा जैसी अन्य निकटवर्ती नदियां भी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं।”