हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी के चलते अब छह नेशनल हाईवे सहित 241 सड़कें बंद हो गई हैं.
मनाली के हामटा औऱ अटल टनल के आसपास एक फीट से अधिक बर्फ अब तक गिर चुकी है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. लगातार 24 घंटे से रुक-रुक कर प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर रही है, जबकि अन्य इलाकों में बारिश हो रही है. प्रदेश में बारिश बर्फबारी के चलते अब बड़े पैमाने पर सड़क बिजली और यातायात सेवाओं पर असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी के चलते अब छह नेशनल हाईवे सहित 241 सड़कें बंद हो गई हैं. साथ ही 677 ट्रांसफर ठप पड़ गए हैं. चंबा के पांगी, शिमला के नारकंडा, मनाली के हामटा औऱ अटल टनल के आसपास एक फीट से अधिक बर्फ अब तक गिर चुकी है. लगातार बर्फबारी का दौर लाहौल घाटी में भी जारी है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने गुरुवार सुबह बुलेटिन जारी किया है. इसमें शिमला के चिड़ंगाव में करीब 2 फीट बर्फबारी हुई है. इसी तरह मनाली के कोठी में डेढ़ फीट से अधिक, लाहौल के कुकुमसेरी में आधा फीट, खदाराला में 18 सेंटीमीटर, सांगला वैली में 16 सेंटीमीटर, कोकसर में 16 सेंटीमीटर, शिलारू में आधा फीट बर्फबारी दर्ज हुई है. इसी तरह नारकंडा में एक फीट के करीब बर्फ गिरी है और सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. चंबा के सलूणी में 12 एमएम बारिश, पंडोह में 17, भुंतर में 32 एमएम, कांगड़ा में 23एमएम और रोहड़ू में 40 एमएम बरसात दर्ज हुई है.
कहां कहां सड़के बंद
हिमाचल में लाहौल घाटी में सबसे अधिक सड़कें बंद हुई हैं. मनाली शहर से आगे लेह मनाली हाईवे बंद हैं. काजा मनाली हाईवे भी बंद हुआ है, जो गर्मियों में खुलेगा. इसी तरह कुल्लू का जलोड़ी दर्रा बंद है और औट लूहरी रामपुर हाईवे बंद हैं. चंबा में कुल 38 सड़कें बंद हैं. इसी तरह कांगड़ा में 1, किन्नौर में 20, कुल्लू में 11 रोड और तीन एनएच, लाहौल स्पीति में 139 रोड और दो एनएन, मंडी के सराज में 18 रोड और शिमला में 13 रोड बंद हैं. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 2 फरवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 3 और 4 फरवरी को फिर से येलो अलर्ट जारी किया है और बारिश-बर्फबारी के आसार हैं.