Home » जी 20 को लेकर दिल्ली में भव्य तैयारियां शुरू, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजामों के बीच होगा कार्यक्रम

जी 20 को लेकर दिल्ली में भव्य तैयारियां शुरू, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजामों के बीच होगा कार्यक्रम

देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर के बीच जी 20 सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस सम्मलेन को लेकर दिल्ली में जबरदस्त तैयारियां हो रही है। यह 18वां सम्मलेन प्रगति मैदान में नए बने ‘भारत महामंडपम’ में किया जाएगा, जिसमें कुल 43 देशों और संगठनों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली वासियों से भी अपील की है कि जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण यहां कई देशों के नेताओं की मौजूदगी होगी. इस वजह से हो सकने वाली असुविधा के बावजूद वे इस आयोजन को सफल बनाने में मदद करे। उन्होंने कहा, “पूरा देश जी20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है, लेकिन मेहमान दिल्ली में आ रहे हैं। दिल्ली वासियों पर इस जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की विशेष जिम्मेदारी है। उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा कि देश की प्रतिष्ठा पर तनिक भी आंच न आए।”

बता दें, जी 20 समूह में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ हिस्सा लेंगे। इस शिखर सम्मलेन की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’, यानी ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य रखी गई है।

delhi newsg20 meetingg20summit

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd