155
- बिना इंटरनेट वाले इलाकों में भी मोबाइल पर मैसेज यह मिल सकेगा
- नई व्यवस्था में केन्द्रीय दूरसंचार विभाग की ओर से सभी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनियों को मैसेज भेजे जा रहे हैं.
जयपुर. देश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए केन्द्रीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा राहत प्रबंधन हाईटेक सिस्टम तैयार कर रहा है. नए तकनीकी सिस्टम में अब आपको आपके क्षेत्र में आने वाली बाढ़, आंधी, वर्षा, तूफान और भूकंप सहित सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं की समयपूर्व जानकारी मिल सकेगी. दूरसंचार विभाग की ओर से तैयार किए जा रहे नए सिस्टम में मोबाइल उपभोक्ताओं को विशेष मैसेज के जरिए ये सूचनाएं दी जाएंगी. राष्ट्रीय आपदा राहत प्रबंधन और केन्द्रीय दूरसंचार विभाग की ओर से इसका परीक्षण शुरू कर दिया गया है. नई व्यवस्था में केन्द्रीय दूरसंचार विभाग की ओर से सभी टेलीकॉम सर्विस प्रदाता कंपनियों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. आपदा से सतर्क रहने के लिए इस मैसेज में विशेष प्रकार की ध्वनि भी लगाई गई है जो आपको आपके क्षेत्र की प्राकृतिक आपदा से पहले हाई अलर्ट कर देगी. मोबाइल पर परीक्षण के दौरान सभी उपभोक्ताओं को ध्वनि युक्त मैसेज भेजा जा रहा है.
मोबाइल पर हाई अलर्ट के मैसेज मिलेगा
इस मैसेज पर ओके करने के बाद आपके मोबाइल पर हाई अलर्ट के मैसेज की प्राप्ति हो सकेगी. केन्द्रीय दूर संचार विभाग के अपर महानिदेशक एल. एस. ए. सिद्धार्थ पोकरणा का कहना है कि मोबाइल में सैटिंग करने के बाद उपभोक्ताओं को आपदाओं से जुड़े सभी मैसेज और जानकारियां समय पर मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएंगी. इस नए सिस्टम की खासियत ये है कि बिना इंटरनेट वाले इलाकों में भी मोबाइल पर मैसेज यह मिल सकेगा.
प्राकृतिक आपदाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
उल्लेखनीय है कि बीते काफी समय से प्राकृतिक आपदाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. बेमौसम आने वाली आंधी तूफान, भारी बारिश और पहाड़ों के दरकने की घटनाओं ने लोगों की मुसिबतें बढ़ा दी है. वहीं भूंकप की घटनाएं भी बढ़ी हैं. इनसे जान माला का खासा नुकसान होता है. प्राकृतिक आपदा के पूर्वानुमान को लेकर काफी से समय से रिसर्च चल रहा है.