अलीगढ। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आज अलीगढ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे है। इस पुण्यतिथि के मौके को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर लगभग एक हजार बसों में भाजपा समर्थक पधारें है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा – कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से श्री राम जन्म भूमि के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्म भूमि के मसले को कोर्ट द्वारा निर्णय आने के बाद बिना देरी के प्रभु श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया।
उन्होंने आगे कहा श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबू जी’ ने तीन लक्ष्यों पर जोर दिया था। पहला था श्री राम जन्म भूमि आंदोलन को गति देना, दूसरा था गरीब कल्याण व तीसरा था सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर पिछड़े समाज का कल्याण हो और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बाबूजी के कामों को आगे बढ़ाया है। राम मंदिर के शिलान्यास वाले दिन मैंने बाबू जी को फोन किया था उन्होंने कहा था की मेरे जीवन का उद्देश्य पूरा हुआ।