- नूंह हिंसा के पूरे घटनाक्रम की एनआईए से जांच की मांग
- 28 अगस्त दोबारा ब्रज मंडल यात्रा निकाली जाएगी।
पलवल। नूह में हुई हिंसा को लेकर आज हिन्दू संगठनों द्वारा पलवल में महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम व नूंह जिले के लोग शामिल हुए थे। इस आयोजन में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, सोहना के विधायक संजय सिंह, पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी समेत विश्व हिंदू परिषद के कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस महायपंचायत में जलाभिषेक यात्रा को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें यह नूंह हिंसा में शामिल जिन उपद्रवियों के खिलाफ मकदमें दर्ज हुए हैं, उनकी सुनवाई नूंह अदालत की जगह दूसरी किसी जिले में करने की मांग उठायी गयी। इसके साथ ही 28 अगस्त को फिर से जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। हिंसा में मारे गए लोगों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग। इसके साथ ही घायलों को पचास-पचास लाख रुपये का मुआवजा।
महापंचायत में नूंह हिंसा के पूरे घटनाक्रम की एनआईए से जांच की मांग, हिंसा के दौरान नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाए, बांग्लादेशी मुस्लिमों और रोहिंग्याओं को जिले से निकाला जाए, पलवल-नूंह के हिंदुओं को लाइसेंसी हथियार दिए जाएं, आरएएफ या एचपीए की टुकड़ी नूंह में परमानेंट स्थापित की जाए तथा नूंह जिले का दर्जा खत्म किया जाए।