114
- कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के डिपार्चर सेक्शन में आग लग गई।
कोलकाता, कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के डिपार्चर सेक्शन में बुधवार शाम आग लग गई। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग हवाई अड्डे के डिपार्चर सेक्शन में एक चेक-इन काउंटर पर लगी। सेक्शन 3 को रवानगी के लिए बंद कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन सही कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग काफी तेजी से फैल रही है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जारी किया बयान
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9:12 बजे मामूली आग लग गई। जिसके चलते धुआं उठा। रात 9:40 बजे तक आग पूरी तरह से बुझ गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और क्षेत्र में धुएं के कारण चेक-इन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया। चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है। वहीं सीआईएसएफ ने कहा- डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई। धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझा दी गई है। सामान्य परिचालन बहाल किया जा रहा है।