Home » 11 इंच डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ भारत में लॉन्च ये Xiaomi का खास टैबलेट, जाने कीमत

11 इंच डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ भारत में लॉन्च ये Xiaomi का खास टैबलेट, जाने कीमत

चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi ने भारत में नया टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च किया है। इसमें 11 इंच LCD डिस्प्ले और Qualcomm का Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर दो दिन चल सकती है।

इस टैबलेट के 6 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 28,999 रुपये है। कस्टमर्स को ICICI बैंक के कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर डिस्काउंट भी मिल सकता है। इससे ये प्राइसेज घटकर क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये हो जाएंगे। इसे ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 21 जून से Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी। इस टैबलेट को चीन में इस वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Pad 6 के लिए कीबोर्ड, कवर और स्मार्ट पेन के प्राइसेज क्रमशः 4,999 रुपये, 1,499 रुपये और 5,999 रुपये हैं।
Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस
यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें 11 इंच 2.8K (1,800×2,880 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ है। कंपनी ने बताया है कि इसका डिस्प्ले सात रिफ्रेश रेट्स – 30 Hz, 48 Hz, 50 Hz, 60 Hz, 90 Hz, 120 Hz और 144 Hz के लिए सक्षम है। इसके हुड के नीचे Snapdragon 870 SoC 8 GB के LPDDR5 RAM और 256 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट एक्सेसरी के तौर पर कीबोर्ड के अलावा शाओमी पेन को सपोर्ट करता है। इसकी 8,840 mAh की बैटरी है जो 33 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में दो दिन तक चल सकती है। इसका आकार 253.95 x 165.18 x 6.51 mm और वजन 490 ग्राम का है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd