93
- दिल्ली में एयरपोर्ट उस वक्त हंगामे जैसे हालात बन गए ।
- दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति फोन पर बम को लेकर कुछ कह रहा था ।
- यात्रा कर रही महिला घबरा गई और मामले की शिकायत की ।
नई दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से एक अजीबोगरीब घटना के बाद एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि उसके साथ यात्रा कर रही एक अन्य यात्री ने व्यक्ति को फोन पर ‘बम’ कहते सुना। यात्री ने तत्काल मामले की शिकायत विमान के क्रू से की। इसके बाद फ्लाइट में जमकर ड्रामा हुआ। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को विमान से उतार लिया। इस वजह से विमान ने करीब दो घंटे की देरी से उड़ान भरी।
दुबई जा रहा था यात्री
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पुरुष यात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अजीम खान के रूप में हुई है। उसे एक महिला सह-यात्री की शिकायत पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। घटना 7 जून को हुई थी, लेकिन जांच के बाद कुछ नहीं मिला। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूके-941 (दिल्ली से मुंबई) से सफर कर रहा था। इसके जरिए वह मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से दुबई जाने वाला था। विमान को शाम 4.55 बजे प्रस्थान करना था।