Home » UPPSC: यूपीपीएससी 2022 में महिलाओं का जलवा, टॉप 10 में शामिल हुई 8 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

UPPSC: यूपीपीएससी 2022 में महिलाओं का जलवा, टॉप 10 में शामिल हुई 8 लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी 2022 फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें एक बार फिर देश की लड़कियों ने अपना लोहा मनवा लिय़ा है। यहां टॉप 10 में  8 महिलाएं हैं, जबकि 2 पुरूष हैं। इतना ही नहीं टॉप थ्री भी देखें तो उसमें भी तीनों ही महिलाएं हैं। हालाकि कुल 364 पद में 110 महिला चयनित हुई हैं। यूपीपीएससी मेंस और इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर UPPSC Results 2023 को चेक कर सकते हैं।

 आगरा की दिव्या बनी टॉपर

इस साल आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहली रैंक हासिल की है। दूसरे स्थान पर प्रतीक्षा पांडे रही हैं, जबकि तीसरा स्थान पर नम्रता सिंह चयनित हुई हैं। इस प्रकार टॉप 3 पर बेटियों का कब्जा रहा है।

चयनितों की इन पदों पर होगी भर्ती

9 फरवरी, 2023 को यूपीपीएससी मेन्स 2023 रिजल्ट का ऐलान किया गया था, इसके आधार पर 20 फरवरी से 21 मार्च के बीच कमीशन ने 1,070 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू राउंड में 23 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। आपको बता दें कि डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित 30 अलग-अलग पदों पर कुल 283 लोगों की नियुक्ति की जानी हैं।

देखें टॉपर्स की लिस्ट

रैंकनाम
1दिव्या सिकरवार
2प्रतीक्षा पांडे
3नम्रता पांडे
4आकांक्षा गुप्ता
5कुमार गौरव
6सल्तनत परवीन
7मोहसीना बानो
8प्राजक्ता त्रिपाठी
9एश्वर्या दुबे
10संदीप कुमार तिवारी

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd