Home » मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस साल का परीक्षा कैलेंडर, इन पदों पर निकली भर्ती

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस साल का परीक्षा कैलेंडर, इन पदों पर निकली भर्ती

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने शुक्रवार को वर्ष 2023-24 के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा – 2022, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2022 से लेकर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 और वर्ष 2023 – 24 की आगामी परीक्षाओं की तारीखों की सूची जारी कर दी है। म.प्र. लोकसेवा आयोग ने इसके साथ ही इसे संभावित और न्यायालयीन आदेशों के अन्तर्गत परिवर्तनीय बताया है।

इन तिथियों को होंगी परीक्षाएं :

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दिनांक 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक।

राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दिनांक 10 दिसंबर ।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 दिनांक 17 दिसंबर।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 एवं ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा दिनांक 28 जनवरी 2024 ।

कराधान सहायक परीक्षा 2022 दिनांक 25 फरवरी 2024 ।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 दिनांक 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दिनांक 28 अप्रैल 2024 ।

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के 9 विषयों की परीक्षा 26 मई 2024 ।

सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा 2023 दिनांक 16 जून 2024 ।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 से 27 जुलाई तक।

खनिज अधिकारी एवं सहायक भौमिकविद् परीक्षा 2023 — 25 अगस्त 2024

सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के 20 विषयों की परीक्षा 17 नवंबर 2024 ।

आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक कर चुके छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवार और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

बता दें, मध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, डीएसपी के 22 पद, सहकारिता निरीक्षक के 122 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17 पद, अपर सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार और एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3-3 पद भरे जाएंगे।

Madhya Pradeshmp newsmplatest newsmppsc

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd