Home » CRPF Recruitment: केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल में निकली बंपर भर्ती, 1.30 लाख होगें पद

CRPF Recruitment: केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल में निकली बंपर भर्ती, 1.30 लाख होगें पद

केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल ने लगभग 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की अधिसुचना जारी की है। इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के ये तीसरे स्तर के आवेदन भरे जा रहें हैं। ध्यान रखें ये भर्ती केवल भारतीय युवाओं के लिए है।

आवेदन संबंधी जानकारी

कुल पद -1,29,929 पदों

पुरुष उम्मीदवारों की संख्या- 1,25,262

महिला उम्मीदवारों की संख्या – 4667

इतनी होगी सैलरी

बता दें कि कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को हर महीने 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

सीआरपीएफ में कांस्टेबल के भर्ती के लिए उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के युवाओं को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। जबकि पिछडा वर्ग के युवाओं के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी।

 योग्यता

कांस्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने वाले को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना। इसके बाद युवाओं का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा।  औऱ बाद में नियुक्ति के पहले फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

अग्निवीरों को छूट

पूर्व-अग्निवीर के लिए इसमें छूट दी गई है, उसे केवल फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से होकर गुजरना होगा।

crpfCRPF Recruitmentmp govtsarkari naukari

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd