Home » इस राज्य में निकली लैब असिस्टेंट की बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

इस राज्य में निकली लैब असिस्टेंट की बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसकी सैलरी 1.12 लाख तक होनी वाली है। बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। JSSC के तहत होने वाली झारखंड लैब असिस्टेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन-2023 भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा।

भर्ती के बारे में

जेएसएससी भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर 690 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें केमेस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स की फील्ड में 230-230 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

कितनी होगी सैलरी

इन पदों पर चुने जाने पर उन्हें पे मेट्रिक लेवल 6 के तहत 35,400-1,12,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। ध्यान दें इसके अलावा उन्हें अन्य तरह के भत्ते भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज में Application form सेक्शन में जाकर Online Application for JLACE-2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप NEW REGISTRATION पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फॉर्म पूरा करें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और आवेदन फॉर्म भर दें।
  • सभी डिटेल्स भरके डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें।

आयु सीमा: 

लैब असिस्टेंट के पद आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

क्या है योग्यता ?

ऐसे युवा जिनके पास स्नातक की डिग्री इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी नंबर होना भी जरूरी है।

कैसे होगा सेलेक्शन?

लैब असिस्टेंट के पद पर युवाओं का सेलेक्शन JLACE 2023 मेन्स लिखित परीक्षा के तहत होगा। इसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा, इन दोनों चीजों के आधार पर नौकरी दी जाएगी। आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये लिए जाएंगे, जिसे ऑनलाइन मोड में सब्मिट किया जा सकता है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd