Home » 8 फरवरी से शुरू होगी अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया, 21 मार्च से पहले कर सकते आवेदन

8 फरवरी से शुरू होगी अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया, 21 मार्च से पहले कर सकते आवेदन

सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 8 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन अग्निवीर (पुरूष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन आठवीं पास, ट्रेडसमैन दसवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.सी और धर्मगुरु के पदों के लिए जारी किया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होने की संभावना हैं। अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट पर बनाकर तैयार रखें, जिससे ऑनलाइन पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे। किसी भी स्पष्टीकरण, सहायता के मामले में उम्मीदवार कोह-ए-फिजा रोड, सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल पर दूरभाष संख्या 0755-2540954, 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि पंजीकरण के दौरान जो ई-मेल आईडी एंव मोबाईल नम्बर का विवरण दिया गया है, उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखें, जिससे उन्हें भर्ती संबधित जानकारी आसानी से मिल सके।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd