Home » एमी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे 25 से 27 मार्च तक हो सकते हैं जारी

एमी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे 25 से 27 मार्च तक हो सकते हैं जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 10वीं-12वीं और राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5वीं 8वीं की परीक्षाओं में इस बार शामिल हुए विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इन कक्षाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन चारों कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के अंक पोर्टल पर अपलोड करने और मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मंडल 25 से 27 मई तक परिणाम जारी कर सकता है। वहीं सूत्रों की माने तो राज्य शिक्षा केंद्र भी मई के अगले सप्ताह तक 5वीं 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर देगा।  

10वीं-12वीं के करीब 19 लाख विद्यार्थी :

10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रदेशभर से करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 3619 सेंटर प्रदेश भर में बनाए गए थे। इस तरह करीब एक करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। 10वीं -12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए मंडल ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवा दिया था। कई विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। हर मूल्यांकन केन्द्र में प्रतिदिन करीब 300 से 350 शिक्षक कॉपी जांचने में लगे हैं। राजधानी में दोनों कक्षाओं की करीब 2-2 लाख कॉपियां चेक होना है, इसमें से करीब 1 लाख 60 हजार कॉपियां चेक हो चुकी हैं। यहां प्रतिदिन 300 से 350 शिक्षक कॉपियां चेक करने पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ सेंटरों की स्थिति ठीक नहीं है।

5-8वीं  के करीब 24.72 लाख विद्यार्थी :

राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) द्वारा 5-8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 25 मार्च से शुरू की गई थी। परीक्षा के लिए प्रदेश में 12,214 और भोपाल जिले में 201 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में प्रदेश के 1 लाख 13 हजार 422 सरकारी, निजी स्कूल और मदरसों के करीब 24.72 लाख विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए।  इसमें 87,793 सरकारी स्कूल, 24,565 निजी स्कूल और 1064 मदरसे हैं। वहीं, राजधानी में इनकी संख्या 72 हजार रही। 12 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में इस बार सरकारी के साथ निजी स्कूल और मदरसों को शामिल किया गया। 427 निजी स्कूलों के 18 हजार 320 बच्चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्नक पत्र तैयार किए गए। परीक्षाओं के संचालन के लिए विभाग ने अलग से एक आईटी पोर्टल तैयार किया गया है। इसी पोर्टल के माध्यम से मूल्यांकन कार्य सहित अंक सूची प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd