वॉट्सऐप के जरिए एचडी क्वॉलिटी में फोटोज ट्रांसफर करना बहुत जल्द मुमकिन होगा। मेटा के मालिकाना हक वाले ऐप ने इससे जुड़ा नया बीटा अपडेट रिलीज किया है। वॉट्सऐप ने लेटेस्ट iOS और बीटा वर्जनों के लिए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। मौजूदा वक्त में वॉट्सऐप से कोई भी फोटो डिफॉल्ट रूप से भेजी जाए, तो वह कम्प्रेस हो जाती है। इससे फोटो की क्वॉलिटी पर असर पड़ता है। अक्सर लोग कहते हैं कि वॉट्सऐप से फोटो भेजने पर क्वॉलिटी अच्छी नहीं जाती। इस समस्या का निपटारा होने वाला है। जल्द वॉट्सऐप पर एक फीचर आ सकता है, जिसकी मदद से यूजर हाई-क्वॉलिटी इमेजेस भेज पाएंगे।
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवरा (Matt Navarra) ने इस फीचर को सबसे पहले स्पॉट किया। फीचर की कुछ डिटेल्स शेयर करते हुए उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में एचडी क्वॉलिटी में फोटो भेजने का ऑप्शन दिखाई देता है। एचडी क्वॉलिटी इमेजेस ज्यादा क्लियर तो होती हैं, लेकिन स्टैंडर्ड क्वॉलिटी फोटोज के मुकाबले वह ज्यादा डेटा और स्पेस की खपत करती हैं। इसका मतलब है कि एचडी फोटोज सेंड करने पर डेटा ज्यादा खर्च होगा। एचडी फोटोज को स्टोर करने के लिए स्पेस की जरूरत भी अधिक होगी।
इस बीच, WABetaInfo ने वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर से जुड़ी एक और जानकारी शेयर की है। बताया है कि यह फीचर वर्तमान में iOS बीटा वर्जन 23.11.0.76 और Android बीटा वर्जन 2.23.12.13 पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार, एचडी क्वॉलिटी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद भी वॉट्सऐप फोटो को थोड़ा कम्प्रेस करेगा।
फोटो भेजने के लिए स्टैंडर्ड क्वॉलिटी का ऑप्शन ही डिफॉल्ट होगा। एचडी फोटो भेजने के लिए यूजर को हर बार वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। एचडी फोटो भेजने पर उसके साथ थंबनेल में छोटा एचडी आइकन भी वॉट्सऐप लगाएगा। हालांकि इस फीचर की मदद से स्टेटस में एचडी फोटो नहीं लगाई जा सकेगी। रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए आ सकता है।
149