भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में अपने बच्चों को स्कूल का कोर्स दिलाकर घर पहुंचे युवक ने बाथरूम में जाकर सल्फास की गोलियां खा ली। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अविनाश पुत्र प्रभाकर (44) अभिनव होम्स में रहता था, और सेल्स का काम करते थे। करीब आठ महीने से वह बेरोजगार थे। बीती 2 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों को स्कूल का कोर्स दिलाने के लिए गए थे। जहां से लौटने के बाद वह घर लौटे और बाथरूम में जाकर सल्फास की गोलियां खा ली। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कल उनकी मौत हो गई।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से ंआर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
करंट लगने से युवक की मौत
बैरसिया पुलिस ने बताया कि रतन सिंह पुत्र मान सिंह (30) रामपुरा में रहता था। कल दोपहर
ग्राम घनौरा में स्थित खेत पर काम कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।