Home » वीडियो कांफ्रेंसिंग : सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दें, जहां फसल सूखी वहां सर्वे करें: मुख्यमंत्री

वीडियो कांफ्रेंसिंग : सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली दें, जहां फसल सूखी वहां सर्वे करें: मुख्यमंत्री

प्रदेश में जल्द लागू होगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अल्पवर्षा के कारण फसलों के खराब होने, खाद की आपूर्ति, बिजली, पानी की आपूर्ति और व्योहारों को देखते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की है। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अल्पवर्षा से फसलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अब तो बारिश शुरू हो चुकी है, भगवान ने किसानों की प्रार्थना को स्वीकार कर लिया है। लेकिन जहां फसलें खराब हो रही हैं, बारिश नहीं हो रही है, वहां राजस्व विभाग फसलों का सर्व करे और किसानों मुआवजा सरकार देगी। किसानों को फसल बीमा का भी पैसा दिलाया जाएगा।

सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी नहीं रहेगी। किसानों के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। नहरों में पानी छोड़ा जाए। अल्पवर्षा से पानी की भी कमी है, सिंचाई के लिए पानी के साथ बिजली की जरूरत होती है। किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध कराई जाए। समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आवास प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना और हाउसिंग फॉर ऑल के तहत पक्का मकान पाने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जाएगी। सभी को पक्का मकान दिया जाएगा।

सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। लेकिन चिंता न करें किसानों का कल्याण मेरी सरकार का मिशन है। सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखें। प्रदेशभर के बांधें में पानी की क्या स्थिति है, अधिकारी रिपोर्ट लें। इसके बाद बांधों के जलभराव की समीक्षा करते हुए नहरों से पाने छोड़े। पानी के साथ किसानों को खाद की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर और संभागायुक्त रबी की फसल की बोनी के पहले पूरा आंकलन कर विभाग को बताए, इसके बाद आगे की कार्य येाजना बनाई जएगी।

कानून-व्यवस्था बिगडऩी नहीं चाहिए, सतर्क नहीं

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं पर भी कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩी नहीं चाहिए। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। हम अपनी चुस्ती फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आए। मेरी भी यही ड्यूटी है। डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि आप भी समीक्षा करते रहें कि तीज त्योहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय ले।शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं।

किसानों के लिए एक सिस्टम कार्य करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पानी, बिजली, खान और बीज समय पर मिले, जहां आवश्यकता हो वहां आपूर्ति जल्द सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जिलों में एक सिस्टम बनाया जाए और वह सिस्टम लगातार कार्य करता रहे। कलेक्टर और संभागायुक्त उस सिस्टम की मानीटरिंग करें, ताकि हमारे किसान भाईयों को बिजली, पानी, खाद और बीज के लिए किसी प्रकार की परेशान न उठानी पड़े। बिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य है, अभी एक बार और समीक्षा करेंगे। ऊर्जा विभाग के साथ कलेक्टर कमिश्नर भी आपूर्ति की स्थिति देखे। फसलों का नुकसान न हो इसके लिए एडवाइज और समुचित निर्देश देते रहे हैं। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक जरूर करा लें।

योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करें

मुख्यमंत्री ने जल जलवन मिशन, खाद्य आपूर्ति सहित अन्य विभिागों की योजनाओं की भी समीक्षा की है। मुख्यमंत्री ने योजनाओं की समीक्ष करते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। सभी पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ कैसे सुनिश्चित हो, अधिकारी इसकी फिक्र करें। जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा कर लें, सिस्टम बनाए और जांचे कि कहीं कोई कमी न रह जाए। व्यवस्था डिसेंट्रलाइज्ड करें। रिस्टोरेशन का काम सही से हो जाए। अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि हितग्राही मूलक योजनाएं समय पर भुगतान होता रहे। चुनाव की व्यवस्था के कारण कोई दिक्कत न हो, योजनाएं संचालित होती रहे।

Video conferencing: Provide 10 hours of electricity for irrigation, survey where crops are dry: Chief Minister.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd