उत्तराखंड की गर्भवती महिलाओं की मदद और बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए राज्य में महालक्ष्मी किट की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ महालक्ष्मी किट योजना के समान है, जो महिलाओं के हित में है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जिस तरह बेटी के जन्म पर महालक्ष्मी किट दी जाती है, उसी तरह बेटे के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत राज्य में जल्द की जाएगी होगा।
दरअसल, मंगलवार को देहरादून में ऑफिसर्स क्लब राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री आर्य ने शामिल हुई और गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई का भी आयोजन किया और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट वितरित कीं। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया, इस किट से महिलाओं को काफी सपोर्ट मिल रहा है।
मंत्री आर्य ने बताया उत्तराखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में गोदभराई और अन्नप्राशन वितरण समेत सभी तरह की गतिविधियां की जा रही हैं, ताकि हर महिला को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान भी चलाया जायेगा।