हादसा आज सुबह 8 बजे, यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में आज सुबह 8 बजे नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही बस मार्चुला के पास सारड बैंड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा गिरी। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री बस से छिटककर नीचे गिर गए। बस में 42 यात्री सवार थे, जिनमें से 36 की मौत हो चुकी है और 6 गंभीर रूप से घायल हैं।
राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे के तुरंत बाद घायल यात्रियों ने ही सूचना बाहर तक पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। डीएम देहरादून को विशेष रूप से इस रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए भेजा गया है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और तुरंत राहत कार्यों के आदेश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। साथ ही, राज्य की सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों की नियमित जाँच के आदेश दिए गए हैं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनाएँ और केंद्र से मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।