देहरादून। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तराखंड पहुंचे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
रक्षामंत्री रखेंगे पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला
जानकारी के मुताबिक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती को साथ ही गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान रक्षामंत्री पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे।
सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद
इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, एमिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अशोक चौहान मौजूद रहे. साथ ही आपको बता दे योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण भी इस आयोजन का हिस्सा रहे और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर इस गुरुकुलम की नींव रखी गई।
आपको बता दें, इस गुरुकुलम को 500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस 7 मंजिला गुरकुलम में 1500 छात्रों के रहने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां 250 करोड़ की लागत से आचार्य कुलम की स्थापना भी की जाएगी। इसमें पांच हजार बच्चों के लिए डे बोर्डिंग की व्यव्यस्था रहेगी। इस आचार्य कुलम में प्रात: 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बच्चों को भारतीय सनातन, आध्यात्म और योग के साथ – साथ आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। गौरतलब है, यहां महर्षि अतिथि भवन बनाने की भी तैयारी है. संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी के अलावा पांच भाषाएं बच्चे सीख पाएंगे। बाबा रामदेव के अनुसार, स्वामी दर्शनानंद ने 3 बीघा जमीन, 3 ब्रह्माचारियों और 3 चवनियों के साथ गुरुकुल की शुरुवात कर दी थी।