- 55 रन बनाने के बाद 191 पर पूरी पाकिस्तान ढेर हुई।
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 191 रन पर समेट दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 155 रन हो चुका था। इसके बाद सिराज ने बाबर को आउट कर साझेदारी तोड़ी और कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई।
इस महामुकाबले में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे, जिन्हें इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला। इस पिच पर शुरुआत में ही जसप्रित बुमरा को सही लेंथ मिल गई और उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल से एक इंच भी मौका नहीं दिया। उन्होंने अपने सात ओवरों में 2/19 की गेंदबाज़ी की। उन्होंने 2.71 का इकॉनमी रेट बरकरार रखा। बुमरा ने मोहम्मद रिज़वान को ऑफ-कटर से आउट किया जो सतह पर लगा रहा और उन्हें गिरा दिया। बाद में उन्होंने शादाब खान को भी इसी अंदाज में आउट किया।