Home » कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और चंद्रयान -3 की सफलता को देश कर रहा एक साथ सेलिब्रेट, देखें तस्वीरें

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और चंद्रयान -3 की सफलता को देश कर रहा एक साथ सेलिब्रेट, देखें तस्वीरें

  • प्रज्ञान-प्रभास भगवान की पोशाक का नाम रखा गया
  • इसरो चीफ एस सोमनाथ के नाम पर इस फूल बंगले का नाम रखा गया

चंद्रयान-3 की सफलता से खुशी को जाहिर करने के लिए भगवान के उत्साहित भक्‍तों ने इस साल श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि को चंद्रयान की थीम पर सजाया है। इस साल 7 सितंबर की मध्य रात्रि के बाद भगवान श्री कृष्ण सोमनाथ फूल बंगले में विराजमान होंग। इसरो चीफ एस सोमनाथ के नाम पर इस फूल बंगले का नाम रखा गया है । वहीं प्रज्ञान-प्रभास भगवान की पोशाक का नाम रखा गया है। इसके अलावा भागवत भवन के द्वार पर चंद्रमा और प्रज्ञान का कटआउट लगाया जाएगा। इस तरह चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को जन्माष्टमी को महोत्सव को एक साथ सेलिब्रेट किया जा रहा हैं।


आज पूरे देश में कृष्ण ही दिखाई दे रही है । जीं हां आज पूरे देश में कृष्णाजन्माष्टमी की धूम है। वहीं अगर मथुरा की बात करें तो वहां एक अलग ही माहौल दिखाई दे रहा है । मथुरा की गलियां, मंदिर औरलोग सभी सजे धजे दिखाई दे रहे हैं। मथुरा और बांके बिहारी मंदिर में हर्ष उल्लास के साथ की तैयारीयां चल रही है। तिथि को लेकर असमंजस था जों खत्म हो गया हैं। मथुरा और वृंदावन में एक ही दिन 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है।


ठाकुरजी के भक्त आगरा के एक सीए के सहयोग से वृंदावन के कारीगरों द्वारा विशेष पोशाक तैयार की जा रही है। इसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है. व जरी के कपड़े की पोशाक पर बेल बूटों का काम किया जा रह है। इस पोशाक को तैयार करने में कारीगरों को करीब 15 दिनों का समय लगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन-जन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी के लिए चांदी का नया स्नान पात्र बनवाया गया है, जिसमें ठाकुरजी का महाभिषेक होगा और चांदी का छत्र भी लगाया जाएगा। यह स्नान पात्र एवं छत्र 11 किलो चांदी के बने हैं।


वहीं मथुरा के कैदी हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए ये पोशाक बनाते रहे हैं लेकिन इस साल उन्होंने बांके बिहारी के लिए पोशाक तैयार करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर के मुख्य पुजारी से संपर्क किया और कैदियों की इच्छा साझा की। जिसके बाद कैदियों को मुख्य पुजारी से सहमति लेने के बाद ये कपड़े तैयार करने के लिए कहा गया था। मथुरा जेल अधीक्षक ने बुधवार को बांके बिहारी मंदिर जाएंगे और कैदियों द्वारा तैयार की गई पोशाक मंदिर के मुख्य पुजारी को सौंप देंगे।

लाखों की संख्या में लोग बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर की तरफ से वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई है । इसमें मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए छोटे बच्चे, दिव्यांग, वृद्धि एवं मरीज को साथ में न लाने की अपील की है । साथ ही दर्शनार्थियों से निवेदन किया गया है कि जिनको भी स्वास्थ्य सम्बंधी है । वह चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवाई लेकर ही दर्शन करने आए। बता दे कि पिछले वर्ष मंगल आरती के समय बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी ।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd