मणिपुर में दंगे रुकने का नाम नहीं ले रहें। इसी बीच मणिपुर हिंसा के जांच को लेकर सीबीआई ने एक विशेष दल का गठन किया जिसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक 6 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 5 आपराधिक षड्यंत्र के हैं, तो एक सामान्य साजिश का मामला है।
गृह मंत्री ने कहा था मामले में सीबीआई करेगी जांच
गौरतलब है कि दंगो के बीच ही केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने 2 दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होने मामले में सीबीआई जांच की बैठने की बात कही थी। इस दौरे में उन्होने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, कुकी, मेइती समुदाय और अन्य कई लोगों के साथ अलग-अलग समय पर बैठक की थी। इसके अलावा शाह ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की थी।
अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गई जान
हिंसा ने धीरे धीरे विशाल रुप ले लिया जिसमें कई लोगों के घर जलाए गए, कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और कई लोग घर से बेघर हो गए। मीडिया रिपोर्झट के आकडो़ की माने तो झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे गए, 310 घायल हुए। वहीं, 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में रह रहे हैं।
इंटरनेट बैन फौरान सुनवाई पर सर्वोच्च न्यायालय का इनकार
सुप्रीम कोर्ट की वैकेशनल बेंच ने राज्य में 3 मई से लगे इंटरनेट बैन पर फौरन सुनवाई से इनकार कर दिया। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा कि मामला पहले से हाईकोर्ट में है। इस पर सुनवाई होने दें। याचिका एडवोकेट चोंगथम विक्टर सिंह और बिजनेसमैन मायेंगबाम जेम्स ने दायर की थी।