नई दिल्ली। देश में 8 से 10 सितम्बर के बीच जी 20 सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष तथा विदेशी मेहमान पधारेंगे। वायु सेना हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने और मेगा इवेंट घुसपैठ करने वाले किसी भी ड्रोन या विमान को रोकने के लिए सोमवार से चीन और पाकिस्तान के उत्तरी सीमाओं पर10 दिवसीय अभ्यास कर रही है।
इस सम्मलेन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 9 और 10 सितंबर के बीच भारत के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला दौरा रहेगा। बाइडन अपनी आधिकारिक कार कैडिलैक ‘द बीस्ट’ से होटल पहुंचेंगे, जिसे एक बड़े सैन्य मालवाहनक विमान बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर के द्वारा अमेरिका से भारत लाया जाएगा। सम्मेलन से पहले शुक्रवार को बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गए है। जिसमें सबसे बाहरी सुरक्षा घेरे में अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे, दूसरे सुरक्षा घेरे में भारतीय विशेष सुरक्षा समूहके कमांडो तैनात और सबसे भीतरी सुरक्षा घेरे में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट तैनात होंगे। बाइडन और उनका स्टाफ मौर्या शेरेटन होटल में रुकेगा। बाइडन के लिए होटल का 14वां फ्लोर बुक है। जो कर्मचारी इस फ्लोर पर जाएंगे, उन्हें विशेष एक्सेस कार्ड दिए गए है।
आपको बता दें, द बीस्ट’ अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक राजकीय कार है। इस बख्तरबंद कार में मिलिट्री-ग्रेड एल्यूमिनियम, सिरेमिक और स्टील का बना कवच और बुलेट प्रूफ खिलड़ियां लगी हैं। इसे दुनिया की सबसे मजबूत बुलेटप्रूफ कार माना जाता है। ये कार किसी भी हमले को झेलने के लिए बनी है और आपात स्थिति के लिए इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई मौजूद है।