Home » श्रीनगर में विदेशी आतंकी मारा गया, सुरक्षा बलों ने ठिकाना उड़ाया; बांदीपोरा और अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

श्रीनगर में विदेशी आतंकी मारा गया, सुरक्षा बलों ने ठिकाना उड़ाया; बांदीपोरा और अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

खानयार में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, एक आतंकी ढेर, कई और छिपे होने की आशंका

श्रीनगर के खानयार इलाके में आज सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक विदेशी आतंकी को मार गिराया है। यह आतंकी पाकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है, और उसके पास से अत्याधुनिक हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इलाके में अभी भी अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।

सेना ने आतंकियों का ठिकाना उड़ाया, इलाके की घेराबंदी की गई

सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल हो रहे घर को विस्फोटक से उड़ा दिया। क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है और सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं। स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

NUSEIRAT REFUGEE CAMP, Nov. 2, 2024 (UNI/Xinhua) — People stand on the rubble of a building destroyed in an Israeli attack in the Nuseirat refugee camp, central Gaza Strip, on Nov. 1, 2024. At least 30 people were killed in Israeli air and artillery strikes across the Gaza Strip on Friday, according to Palestinian sources. Palestinian security sources told Xinhua that the Israeli army has intensified its attacks on different areas across the Strip, particularly the Nuseirat refugee camp in central Gaza. UNI PHOTO-13F

बांदीपोरा और अनंतनाग में भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने कसी कमर

बांदीपोरा और अनंतनाग जिलों में भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है। बांदीपोरा में दो और अनंतनाग में एक आतंकी के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने इन क्षेत्रों में आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को सील कर दिया है।

ANANTNAG, NOV 2 (UNI):- Security forces take position near the encounter site at Hallan in south Kashmir’s Anantnag district on Saturday.UNI PHOTO-57U

कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा, इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

घटनाओं को देखते हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, और लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

अनंतनागआतंकवादखानयारजम्मू-कश्मीरबांदीपोरामुठभेड़विदेशी आतंकीश्रीनगरसुरक्षा बल

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd