129
- आगामी 24 घंटों में सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है.
- सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
जयपुर. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में दुबके रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. उसके बाद तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. शनिवार को कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है. वहीं आज भी कई जगह शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. शुक्रवार रात सबसे कम तापमान बीकानेर में रहा. वहां तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है. कुछ इलाकों में शीतलहर का सितम जारी है. फिलहाल आगामी 24 घंटे सर्दी का जोर बना रहेगा. उसके बाद इसमें आंशिक राहत मिलने के आसार हैं. राजधानी जयपुर में आज कोहरा तो नहीं रहा लेकिन हवा में गलन होने के कारण अलसुबह बाहर निकलने वाले लोगों की हालत खस्ता हो गई. सर्दी के कारण लोगों अलाव का भी सहारा लेना पड़ा. मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और करौली में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में चूरू और हनुमानगढ़ में कोहरे और शीतलहर चलने के आसार हैं. अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. अभी बारिश के कहीं आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने आमजन से सर्दी के बचाव के लिए जरुरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन दिनभर चली सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपा कर रखा. देर शाम के बाद सर्दी में इजाफा हो गया. सर्दी के कारण जयपुर समेत अन्य इलाकों में सुबह और शाम को सड़कों पर लोगों की आमदरफ्त काफी कम हो गई. यह दीगर बात है कि दोपहर में अच्छी धूप खिली लेकिन वह कुछ देर ही राहत दे पाई.