Home » सौर ऊर्जा से रोशन हुई साँची, मुख्यमंत्री शिवराज ने सोलर सिटी का किया लोकार्पण

सौर ऊर्जा से रोशन हुई साँची, मुख्यमंत्री शिवराज ने सोलर सिटी का किया लोकार्पण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज मध्यप्रदेश की पहली “सांची सोलर सिटी” का लोकार्पण किया। जिसके बाद मध्यप्रदेश पहली सोलर सिटी बन गया है। इसका आयोजन सांची स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य एवं मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया, अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम गिर्राज दंडोतिया, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक रामपाल सिंह, सुरेन्द्र पटवा, देवेन्द्र पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा मौजूद रहें।

इस कार्यक्रम के सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा साँची देश का पहला शहर है, जो सोलर सिटी घोषित हो रहा है; यह अत्यंत गौरव का विषय है। सोलर सिटी बनकर साँची ने ठीक उसी तरह से दुनिया का पथ प्रदर्शन किया है, जैसे कभी भगवान बुद्ध ने किया था। उन्होंने साँची वासियों को बधाई देते हुए कहा, आपने जो काम किया है, उससे सालाना लगभग 14 हजार 324 टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी।

आपको बता दें, साँची में सौर ऊर्जा के माध्यम से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इससे सॉंची बिजली आपूर्ति में आत्म-निर्भर होने के साथ ही अगले पाँच वर्षों की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित होगी। साँची में सौर स्ट्रीट लाइट, गार्डन लाइट, स्टड लाइट, हाई – मास्ट लाइट, सौर पेयजल कियोस्क, लोक परिवहन के लिये बैट्री चलित ई-रिक्शा, चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा, आधारित संयंत्र विंड टर्बाइन एवं पिजोइलेक्ट्रिक जनरेटर्स स्थापना के कार्य भी किये जाएंगे।

cm shvrajsanchisanchi newssolar city sanchi

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd