Home » रीवा समृद्धशाली जिले के तौर पर स्थापित होगा : राजेंद्र शुक्ल

रीवा समृद्धशाली जिले के तौर पर स्थापित होगा : राजेंद्र शुक्ल

भोपाल। रविवार को प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा जिले के ग्राम सिलपरा में एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया है। समारोह का संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि कि शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए रीवा जिला समृद्ध-शाली जिले के तौर पर स्थापित होगा।

उन्होंने कहा कि कम समय में अधिक से अधिक विकास के कार्यों को कराकर रीवा अपनी नयी पहचान बनायेगा। शुक्ल ने सिलपरा में 42 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 66.50 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमि-पूजन किया है। मंत्री शुक्ल ने कहा कि सिलपरा और आसपास के गांव सिलपरी, जोरी भी समृद्धशाली हुए हैं। बाणसागर की नहरों से सिंचाई की सुविधा मिलने व सड़कों के बन जाने से यह क्षेत्र उन्नतशील हुआ है। यहां की जमीनों की कीमतें बढ़ रही हैं।

गरीबी दूर करने के कार्य हो रहे

जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के कार्य हो रहे हैं जिससे अब यहां के लोग रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जा रहे हैं। रीवा में शीघ्र ही हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा। रीवा में हो रही तरक्की से विकास के पंख लगेंगे और हम उड़ान भरेंगे। शुक्ल ने ग्राम-वासियों को आश्वस्त किया कि ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।

Rewa will be established as a prosperous district: Rajendra Shukla.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd