Home » प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास मंदिर का किया शिल्यान्यास, मध्यप्रदेश को मिली इतने करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास मंदिर का किया शिल्यान्यास, मध्यप्रदेश को मिली इतने करोड़ की सौगात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर पहुँच संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया।
  • मैं देश में किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा : प्रधानमंत्री मोदी
  • 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मंदिर के भूमिपूजन में 500 संतों ने हिस्सा लिया।

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर पहुंचकर संत रविदास मंदिर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल पटेल और सीएम शिवराज ने पीएम मोदी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस भूमिपूजन में 500 संतों ने हिस्सा लिया।

मैं देश में किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा : प्रधानमंत्री मोदी

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 20641 गांवों की मट्टी से किया गया संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन में 313 नदियों के पवित्र जल लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर पहुंचकर कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण समेत कई परियाजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं देश में किसी को भूखा नहीं सोने दूंगा। इस अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें। आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारा ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातियों का जिक्र करते हुए कहा देश के कई राज्यों में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को अमर करने के लिए म्यूजियम बना रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की। मध्य प्रदेश में भी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम समाज की रानी कमलापति के नाम पर रखा गया। पातालपानी स्टेशन का नाम डांडिया मां के नाम पर किया है। आज पहली बार देश में दलित पिछड़ा और आदिवासी परंपरा को सम्मान मिल रहा है।

रविदास धाम का शिलान्यास करने आया हूँ, लोकार्पण करने भी आऊंगा : पीएम मोदी

ढाना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं रविदास धाम का शिलान्यास करने आया हूँ लेकिन मैं ही इस मंदिर का लोकार्पण करने भी आऊंगा। उन्होंने आगे कहा मध्यप्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है। हमारे युवा आत्मनिर्भर बने अपने सपनों को पूरा कर सकें इसके लिए मुद्रा लोन जैसी योजनाएं भी शुरू की गई हैं। मुद्रा योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में हैं। बड़ी संख्या में एससी-एसटी समाज के भाई बहन हैं उनको ध्यान में रखकर योजना लागू की गई है। इस अवसर पर सूबे के मुखिया सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। 

जानें कैसा होगा संत रविदास धाम?

संत रविदास का यह मंदिर कुल 11 एकड़ की भूमि पर बनाया जायेगा। यहाँ पर एक कला संग्रहालय भी बनाया जायेगा। जो कुल 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने 1580 करोड़ रुपये के करीब लागत से बनी सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मंदिर में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड, भक्त निवास, फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए 12000 स्क्वायर फीट में भक्त निवास का निर्माण किया जाएगा।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd