प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम ने यहाँ जनसभा को सम्बोधित करते हुए, राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस या तो मोदी को गाली देती है या फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में आने से रोकती है। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता गांधी जी की सोच थी। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं। लेकिन, ये घमंडिया गठबंधन के नेता ये काम नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें इन्हें कुछ मिलता नहीं है।
उन्होंने कहा, आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि उसका पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है। अगर, यहां कुर्सी बताओ सरकार नहीं होती तो अब तक काम पूरा हो गया था। जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी इसका काम तेजी होगा और घर तक पानी पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, राजस्थान में सीएम गहलोत ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार बनने वाली है। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे। लेकिन, मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी। ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को लूटने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। और आप सबको पता है, मोदी की गांरटी… मतलब पूरा होने की गारंटी।