प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इन पार्टियों ने झारखंड की जनता के हक और अधिकारों को लूट लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के लिए आने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ न तो सही तरह से पहुंचा और न ही इसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब असल में सत्ता का संचालन सोनिया गांधी करती थीं। उन्होंने कांग्रेस की जाति जनगणना को भी एक सोची-समझी साजिश बताया। पीएम मोदी का कहना था कि कांग्रेस जातियों को आपस में उलझाने का काम कर रही है, ताकि समाज में एकता न रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर सभी जातियां एकजुट रहेंगी तो वे सुरक्षित रह सकेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के मुद्दों पर काम कर रही है और उनकी कोशिश है कि देश के हर नागरिक को सुविधाएं मिलें। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का दावा किया। मोदी ने झारखंड की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार हमेशा गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों के हित में काम करेगी और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास करेगी।