देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। इस दौरान शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम के पहुंचते ही हर-हर मोदी के नारों के साथ दक्षिण अफ़्रीकी अंदाज में उनका स्वागत व सत्कार किया गया।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान कयास लगाए जा रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मिल सकते हैं। वहीँ अगले महीने भारत भी जी-20 बैठकों की मेजवानी करने जा रहा है। 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत आयोजन है जिसमें 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही 2019 के बाद इन दोनों देशों के राजनेताओं के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है।
दरअसल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अगस्त, 2023 को पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी होंगे। जिस वजह से पूरी सम्भावना है कि इन दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात होगी।