भोपाल। मध्यप्रदेश के जिन छह लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उसमें देश की चर्चित और मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा भी शामिल है। छिंदवाड़ा लोकसभा में कांगे्रस पार्टी के कमलनाथ का बीते 44 सालों से सिक्का चल रहा है। पहले कमलनाथ, फिर उनकी पत्नी अलका नाथ और अब बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए छिंदवाड़ा में कमलनाथ की जोरदार घेराबंदी की है। लेकिन आज मतदान शुरू होते ही छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बड़ा खेला कर दिया है।
कमलनाथ के करीबी और छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके करीब 15 दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। उसके बाद पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और चौरई से भाजपा विधायक कमलेश शाह भी भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन आज सुबह जैसे ही मतदान की प्रक्रिया छिंदवाड़ा में शुरू हुई, महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ धोखा नहीं कर सकते। जिन्होंने मुझे जमीन से उठाकर महापौर जैसे पद पर बैठाया, उनके खिलाफ नहीं जा सकता।
विक्रम अहाके ने वीडियो जारी कर कहा कि आप सभी लोग कांग्रेस पार्टी को वोट दें। मैं कुछ दिन पूर्व जिस पार्टी में शामिल हुआ था, वहां घुटन महसूस हो रही थी। मैं अब वापस कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं।
बताया जाता है कि कमलनाथ के समक्ष महापौर विक्रम अहाके ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं, वहीं दीपक सक्सेना और पूर्व विधायक कमलेश शाह अभी भाजपा में ही हैं। राजनीतिक विश्लेषक इसे कमलनाथ की बड़ी रणनीतिक जीत मान रहे हैं, हालांकि मतदान जनता को करना है।