218
- तेज बहाव के बीच ग्रामीण जब तक बच्चों को बाहर निकालते सभी बह गए।
- स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों ने छह बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जबकि एक किशोर लापता है।
बांदा । पैलानी के गुरगवां गांव के पास बहने वाली यमुना नदी में कजरिया विसर्जन के दौरान सात बच्चे नदी में डूब गए। तेज बहाव के बीच ग्रामीण जब तक बच्चों को बाहर निकालते सभी बह गए। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों ने छह बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जबकि एक किशोर लापता है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बच्चों के स्वजन उन्हें आननफानन सीएचसी जसपुरा ले गए। अस्पताल में रामकृपाल की बेटी 18 वर्षीय राखी, रामविशाल की बेटी 13 वर्षीय विजय लक्ष्मी, लवलेश के छह वर्षीय बेटे सूर्यांश और दिनेश के आठ वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि रामशरण का सात वर्षीय बेटा तन्नू लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। मनीष की बेटी 12 वर्षीय पावनी व रामऔतार की 14 वर्षीय बेटी आकांक्षा की हालत खतरे से बाहर है। एसडीएम शशिभूषण मिश्र व पुलिस मौके पर पहुंच गई।