लखनऊ। देशभर में आज रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही है। ऐसे में उत्तरप्रदेश के मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने इस शुभ अवसर पर बहनों को राखी देखर उनकी खुशियों को दोगुना कर दिया है। सीएम योगी ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली राशि को बढ़ने की घोषणा की है।
सीएम योगी ने इस योजना के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बहनों को मिलने वाली धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जाएगी। पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था, अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार,छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, नवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करेंगे। बता दें, इस योजना के प्रदेश में 1624000 हजार बेटियां लाभान्वित हो रही है।