अयोध्या के सदियों के इन्तजार के बाद आखिर राम मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो गयी है। जिसके बाद लगातार प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुँच रहे है। रामलला के पहले दिन पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। जिसके बाद यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि प्रशासन ने अयोध्या आने वाले वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोशिश की जा रही है कि अयोध्या धाम आने वाला कोई भी भक्त भूखा नहीं रहे। जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं के लिए 40 से 45 भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं। यानी हर आधे किलोमीटर पर भंडार किया जा रहा है, जिसका पूरा खर्चा राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से किया जा रहा है। इसके पीछे की कोशिश यही है कि अयोध्या आने वाला कोई श्रद्धालू भूख नहीं रहे।
विश्व हिंदू परिषद के नेशनल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह पंकज के मुताबिक, हजारों लोग स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही भंडारों में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए गोदाम में गुड, घी, बाजरा, गेहूं, दाल, सभी तरह के अनाज की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। ट्रस्ट से जुड़े एक सेवादार ने बताया, हमारे यहां गोदाम दाल, चावल, अनाज, गेहूं, पानी, चाय-बिस्किट से भरे हुए हैं।