Home » नई संसद के लिए नई स्टाफ यूनिफॉर्म: कर्मचारियों की पोशाक में होगा बदलाव, पारंपरिक ड्रेस कोड में नजर आएंगे कर्मचारी

नई संसद के लिए नई स्टाफ यूनिफॉर्म: कर्मचारियों की पोशाक में होगा बदलाव, पारंपरिक ड्रेस कोड में नजर आएंगे कर्मचारी

  • नई संसद के लिए नई स्टाफ यूनिफॉर्म: कर्मचारियों की पोशाक में होगा बदलाव
  • पारंपरिक ड्रेस कोड में नजर आएंगे कर्मचारी

भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार हो चूका है। जिसे नए भारत के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। इस नवनिर्मित भवन में सांसद विशेष सत्र के दौरान 18 सितम्बर से जाएंगे। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि नए भवन में प्रवेश के साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों की पोशाक भी बदल जाएगी। नई पोशाक पूरी तरह से पारंपरिक होगी। जिसमें महिला कर्मचारियों को नई डिजाइन की साड़ियां पहननी होंगी जबकि पुरुष कर्मचारियों के लिए भी नए ड्रेस कोड तय किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नए संसद भवन में परुष कर्मचारी मार्शल सफारी सूट की जगह क्रीम कलर का कुर्ता और पायजामा पहनेंगे। अधिकारियों को गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट वाली क्रीम रंग की शर्ट पहननी होगी। इन कर्मचारियों को शर्ट के ऊपर मैरून स्लीवलेस जैकेट भी पहननी होगी. नीचे खाकी रंग की पतलून रहेगा।

कर्मचारियों की शर्ट पर कमल प्रिंट, बढ़ सकता है विवाद!

हालांकि, कर्मचारियों के कपड़ों पर कमल का फूल छपने को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। क्योंकि यह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है। वहीं विकल्प के तौर पर इसे भारतीय परंपरा का प्रतीक भी बताया जा रहा है। इसी आधार पर इसे G20 के लोगो में भी शामिल किया गया। संसद की सुरक्षा के लिए तैनात ड्यूटी गार्ड (पीडीजी) अपनी सामान्य वर्दी पहनना जारी रखेंगे।

नई संसद में विशेष सत्र चलेगा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। नई ड्रेस उसी समय से पहनी जानी थी लेकिन कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई। 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र पुराने भवन में शुरू होगा लेकिन अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से शुरू होगी।

indian parlliamentnew dress codenew parlliament

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd