364
- बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था।
- जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मप्र की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था।
गुना। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे भी भी बढ़ गए हैं। इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुना पहुंचे हैं। वह शहर के दशहरा मैदान पर विशाल आमसभा को संबोधित कर रहे हैं। तीन जिलों गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में यह आमसभा हो रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस आमसभा के लिए गुना पहुंचे हैं।
कांग्रेस के शासनकाल में सबकुछ था लापता
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मंच पर आते ही अपने चिरपरिचित अंदाज में जनता का अभिवादन किया और कहा कि ग्वालियर-चंबल का मूड ऊर्जा से भरा हुआ है। यहां पर मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों के भविष्य लापता था। कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण लापता था।
डबल इंजन की सरकार में मप्र में विकास ने पकड़ी रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा कि आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मप्र की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था। लेकिन 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया। मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मप्र के विकास ने असली तेजी पकड़ी है। आज मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं। एक इंजन केंद्र का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का मतलब मप्र का तेजी से डबल विकास।
फ्री राशन के फैसले पर कांग्रेस वाले परेशान हैं
कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी ने अब 5 वर्ष तक गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा क्यों कर दी है. इन्होंने घोषणा की है कि अब ये चुनाव आयोग जाएंगे, वहां जाकर मोदी के खिलाफ शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराएंगे. आप बताइए मुझे कांग्रेस की इन हरकतों से डरना चाहिए?
भाजपा पर भरोसा जताने के लिए एमपी की जनता का आभार
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुना पहुंचे, जहां उनको सुनने हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘गुना में उमड़ा ये विशाल जनसमूह अभिभूत कर रहा है. भाजपा पर भरोसा जताने के लिए मध्य प्रदेश की जनता का हृदय से आभार.’
छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी तो राजस्थान में कांग्रेस के कुकर्मों की लाल डायरी
मध्य प्रदेश के दमोह में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी है और राजस्थान में कांग्रेस के कुकर्मों की ‘लाल डायरी’ है. कांग्रेस का मतलब है ‘बर्बरता की गारंटी’. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठे वादों की झड़ी लगा दी. पार्टी जानती है कि एमपी के युवा उनके भ्रष्टाचार के ट्रैक रिकॉर्ड के कारण उन पर भरोसा नहीं करते हैं. 2018 में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन किसानों ने 15 महीने तक इंतजार किया और फिर भी कुछ नहीं किया गया.