मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक में आज कई अहम प्रस्तावो को मंजूरी दी गई। जिसमें विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम में संशोधन किया गया। जिसके अनुसार अब से विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलगुरू कहलाएगे। कैबिनेट बैठक में हुए सभी फैसलो पर संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि साल 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए नई आबकारी पॉलिसी को आज मंजूर किया गया है। जिसके चलते शराब दुकानों की निलामी ठेका मूल्य से 15 प्रतिशत अधिक पर की जाएगी। साथ ही धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक स्थलों से शराब दुकानों की दूरी 1 से डेढ किमी होगी।
आज की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के किसानों को हर साल की तरह इस बार भी बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा। इसी के साथ ही बाल संरक्षण इकाई द्वारा हेल्पलाइन सेवा शुरू करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा कल से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम को मंजूरी दे दी गई। इसके बाद अब प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम के स्थान पर कुलगुरु लिखा जाएगा। जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधन में पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की जानकारी दी। सीएम यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे हैं।हमारी और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान की सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में विकास और जन कल्याण के जो कार्य किए हैं, उन्हें आजादी के अमृत काल में वृहत्तर स्वरूप में आरंभ करने का संकल्प लेने के लिए भव्य आयोजन होगा।