आबकारी मामले में पांच समन के बावजूद पेश नहीं होने पर प्रवर्तन निदेशायालय की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया। राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने समन जारी किया है। अरविंद केजरीवाल को अब 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होना होगा।
बता दें कि ईडी ने आबकारी मामले 5 समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश ना होने पर 3 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीआरपीसी के 190 के प्रोसीजर के तहत कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी की शिकायत में आईसीपी की धारा 174 लगाई थी कि केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट होते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
ईडी ने शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को पिछले साल अक्टूबर में पहला समन जारी किया था। इसके बाद एक के बाद एक लगातार पांच समन भेजे, इसके बावजूद भी केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए।